लखनऊ, जून 25 -- कानपुर-लखनऊ के बीच ब्लॉक लिए जाने से दिल्ली से बदले रूट से चली शताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। दिल्ली से सुबह से चले यात्री परेशान तो रहे ही, कोच में गंदगी और कम कूलिंग ने उनकी यात्रा को और कष्टदायक बना दिया। कानपुर पुल बाया किनारा-मगरवारा स्टेशन के बीच सोनिक स्टेशन यार्ड में मेंटेनेंस के कारण नई दिल्ली से बुधवार को लखनऊ आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को गजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते चलाया गया। अलीगढ़, टुंडला, इटावा, फफूंद और कानपुर सेंट्रल स्टेशन नहीं गई। दिल्ली से लखनऊ तक सफर करने वाले फैयज हुसैन वारसी ने बताया कि दिल्ली से सुबह 6.10 बजे जब ट्रेन चली तब ट्रेन के अंदर एनाउंसमेंट के जरिए बदले रूट की जानकारी दी गई। उसके पहले व्हाट्सऐप आदि पर कोई सूचना नहीं दी गई। नए रूट पर यह ट्रेन काफी रुकते-रुकाते चली, जिससे लख...