नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- Indian Railway Viral Video: ट्रेन की यात्रा करते समय कई अनजाने लोग मिल जाते हैं। कुछ की दोस्ती भी हो जाती है। एक लड़की को ट्रेन में टिकट चेक करने वाला टीटीई इतना पसंद आ गया कि उसने हर दिन ट्रेन से यात्रा करने की बात कह दी। उसने चुपसे से उस टीटीई का वीडियो भी बना लिया। लड़की ने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो चुका है। इस वीडियो को 92 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट में तरह-तरह की बात भी बोल रहे हैं। Foodwithepshi नाम के इस इंस्टाग्रम हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लड़की लिखती है, 'हाय, अब तो मैं हर दिन ट्रेन से यात्रा करूंगी।' आपको बता दें कि वीडियो से ट्रेन की पहचान शताब्दी एक्सप्रेस के तौर पर हो रही है। हालांकि, लड़की कहां से कहां की यात्रा कर रही थी इसकी पुष्...