मेरठ, नवम्बर 5 -- अंतर राष्ट्रीय वैश्य संगठन ने रैपिड के शताब्दीनगर स्टेशन (शॉप्रिक्स मॉल के पास) का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने की मांग रखी। बुधवार को संगठन के प्रतिनिधियों ने सांसद अरुण गोविल के आवास पर पहुंचकर अपना मांग पत्र दिया। बताया कि समाज में महाराजा अग्रसेन का योगदान सबसे अधिक है। सरकार और जनप्रतिनिधियों को रैपिड के शताब्दीनगर स्टेशन के नाम पर विचार करना चाहिए। अंतर राष्ट्रीय वैश्य संगठन के महानगर अध्यक्ष नितिन गोयल, नगर उपाध्यक्ष नितिन गर्ग, अमित सिंगल, पूनम सिंगल, सचिन गोयल, मोहित रस्तोगी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...