मेरठ, जुलाई 30 -- मंगलवार को शहर में हुई बारिश से शहर में कहीं चार घंटे तो कहीं छह घंटे से ज्यादा बिजली बाधित रही। शताब्दीनगर और पटेलनगर में घंटों तक बिजली गुल रही। महिलाओं ने जेई से यहां तक बोल दिया कि बिजली नहीं दे सकते हो तो चूड़ियां पहन लो। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के शहर में बिजली संकट से लोग परेशान हैं और बिजली अफसरों को कोस रहे हैं। गंगानगर में 33 केवी लाइन में फाल्ट के चलते कई इलाकों में बिजली गुल रही। मोहनपुरी, दयालेश्वर मंदिर आदि क्षेत्र में भी आपूर्ति बाधित रही। अधिशासी अभियंता विपिन कुमार ने बताया कि गंगानगर में लाइन ब्रेक डाउन होने के कारण समस्या आई थी। दो बजे के करीब बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई। दूसरी ओर, शताब्दीनगर में 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने से दिल्ली रोड, घंटाघर पटेल नगर, खैरनगर आदि जगह बिजली नहीं रही। यही ...