बहराइच, जुलाई 29 -- नानपारा। नानपारा कस्बे स्थित सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मन्दिर प्रांगण में नागपंचमी पर तीन पालियों में 18 जोड़ो ने नवग्रह पूजन , काल सर्प योग की पूजा व रुद्राभिषेक किया पूजन के बादभोग प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर के मुख्याचार्य राम उजागर मिश्रा के निर्देशन में सन्तोष पांडे, संचित राम गोपाल मिश्र ने पूजन कराया। पूजन में गगन श्रीवास्तव, रमेश अग्रवाल,अदम्म अग्रवाल और परमानंद रस्तोगी सहित अन्य ने पूजा की। मन्दिर समिति के अध्यक्ष डी कान्त, डा. वीरांगना कान्त, राम गोपाल मिश्र सहित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...