भागलपुर, अक्टूबर 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। देवताओं के अहंकार को नष्ट करने वाली महादुर्गा स्वरूप मां जगद्धात्री का पूजन विधि विधान से गुरुवार को अक्षय या आंवला नवमी के दिन शहर में तीन जगहों पर होगा। इनमें मानिक सरकार स्थित गांगुलीबाड़ी, कालीबाड़ी व मसाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी में मां जगद्धात्री की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बिहार बंगाली समिति बरारी शाखा के अध्यक्ष तरुण घोष ने बताया कि मानिक सरकार स्थित गांगुलीबाड़ी में मां जगद्धात्री पूजा लगभग 262 वर्षो से हो रही है। एक ही दिन में सप्तमी, अष्टमी और नवमी की पूजा होती है। बंगाल के पंडित देवाशीष मुखर्जी व राजा मुखर्जी पूजा कराएंगे। ढाक के थाप के साथ मां को वेदी पर स्थापित किया जाएगा। महान उपन्यासकार शतरचंद्र के ननिहाल गांगुलीबाड़ी में भक्तिभाव व श्रद्धा के साथ मां की पूजा-अर्चना होती रही है।...