किशनगंज, जुलाई 12 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शतरंज अब सिर्फ खेल नहीं, बौद्धिक विकास का सशक्त माध्यम बन चुका है ।इसी सोच को साकार करने के लिए शुक्रवार को लिटिल क्लाउड इंग्लिश मीडियम स्कूल, रोलबाग में 'चेस-इन-स्कूल शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अंतरराष्ट्रीय शतरंज संस्था फिडे द्वारा तैयार की गई इस योजना को जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में उसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के निदेशक एवं संघ के उपाध्यक्ष सुजॉय मिश्रा के आमंत्रण पर इस अभिनव योजना को विद्यालय में लागू किया गया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव व फिडे इंस्ट्रक्टर कमल कर्मकार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि इस योजना के तहत छात्रों को नियमित, संरचित और पेशेवर शतरंज प्रशिक्षण उपलब्ध ...