इंदौर, अक्टूबर 12 -- इंदौर में एक बार फिर मासूम के साथ गलत तरीके से छूने का अमल सामने आया है। परिवार को इस बात की जानकारी उस समय लगी, जब बच्ची गुमसुम रहने लगी। परिजनों ने बच्ची से पूछा तो वो भी चौंक गए। जो शतरंज का गुरु उसे घर शतरंज सिखाने आता था, वो ही उसके साथ गलत व्यवहार कर रहा था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पलासिया इलाके में रहने वाले परिजनों ने उन्हे बताया था कि घर पर एक शतरंज का टीचर उनकी बच्ची को ट्रेनिंग देने आता था, लेकिन कुछ दिनों से बच्ची के व्यवहार में बदलाव के बाद बच्ची ने उन्हें बताया कि टीचर बैड टच जैसी हरकत करता है। परिजन बच्ची के साथ थाने पहुंचे। परिजन की शिकायत पर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में शतरंज टीचर ओमप्रकाश मंडलोई के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में FIR की गई है। महिल...