भागलपुर, दिसम्बर 15 -- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेगी टीम जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित कराया गया कार्यक्रम भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एसएम कॉलेज रोड स्थित भागलपुर जिला शतरंज संघ कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता रविवार को हुई। रैपिड प्रतियोगिता में अपराजित रहते हुए अमन डोकानिया ने पांच चक्रों में 4.5 अंक हासिल करके खिताब अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर बकल्स के आधार पर 4.5 अंकों के साथ सुधाकांतो दास और तीसरे स्थान पर चार अंकों के साथ रवि शंकर प्रसाद रहे। वहीं ब्लिट्ज प्रतियोगिता में अपराजिता रहते हुए पांच अंकों के साथ अनुपम कुमार ने खिताब जीता। जबकि दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमश: तृतीय अमन डोकानिया एवं बकल्स के आधार पर अभिजीत कुमार रहे। बेस्ट गर्ल्स की विजेता त्रयी जैन रही, वहीं उपविजेता साक्...