हल्द्वानी, जून 2 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के वैभव पांडे ने देहरादून में 1 जून को आयोजित एक दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में 7 में से पांच अंक बनाकर बेस्ट अंडर 18 का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में वैभव ने आखिरी दो राउंड में अपने से शीर्ष क्रम के वरीयता खिलाड़ियों को हराया। इससे पहले भी वह सीबीएसई क्लस्टर में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वैभव पूर्व में राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। वैभव ने शतरंज की एबीसीडी अपने दादा डॉ. चंद्रशेखर पांडे से सीखी। वैभव अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा व कोच नीरज शाह को देते हैं। नीरज शाह शतरंज के स्टेट चैंपियन रहे हैं और वर्तमान में बच्चों को शतरंज की कोचिंग देते हैं। उनके शानदार प्रदर्शन पर उनके मित्र समेत सभी शतरंज प्रेमियों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...