मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमपीएस साइंस कॉलेज में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव कुमार ने किया। प्राचार्य ने कहा कि खेल से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होता है। ‌प्रतियोगिता के पहले दिन शतरंज और कैरम बोर्ड स्पर्धा हुई। शतरंज के फाइनल में सुमित कुमार ने नैंसी कुमारी को हराकर खिताब जीता। वहीं, कैरम बोर्ड के बालिका वर्ग में रंजना कुमारी प्रथम, रीना कुमारी द्वितीय और दुर्गा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम बोर्ड बालक वर्ग में मो. नजरे आलम ने प्रथम, कन्हैया गौतम ने दूसरा और आदित्य राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ. आशुतोष ने सभी का उत्साहवर्धन किया। दूसरे दिन गुरुवार को बैडमिंटन एवं रेस की प्रतियोगिता होगी। मौके ...