गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम। सेक्टर-67 स्थित विब्ग्योर हाई स्कूल में दो दिवसीय जिला स्तरीय चेस चैंपियनशिप के समापन हुआ। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में श्रेया पिपलानी, व्योम मल्होत्रा, हुनर कपूर व वरदान गिल जिला शतरंज चैंपियन बने। विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश शर्मा, रश्मि मुदगिल, सुनील त्रिपाठी, सुषमा चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला शतरंज चैस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजपाल चौहान ने बताया कि दो दिन के शह मात के खेल में खिलाड़ियों ने दिमागी खेल खेलते हुए बाज़ी अपने नाम कर ली। इसमें अंडर-9 आयु वर्ग के ओपन में वरदान गिल प्रथम, समर जैन द्वितीय, यशस श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में हुनर कपूर प्रथम, नव्या अग्गरावल द्वि...