कानपुर, दिसम्बर 7 -- गोविंद नगर स्थित वैदिक धर्मसभा में रविवार को जिला स्तरीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें 35 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चार राउंड तक चली प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पं. दीनदयाल स्कूल के राघव दुबे ने 3.5 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर की आरोही गुप्ता 3 अंक लेकर विजेता बनी। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पं. दीनदयाल स्कूल के राघव दुबे प्रथम, डीपीएस कल्याणपुर के सात्विक यादव द्वितीय व वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर के दक्ष तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर की आरोही गुप्ता प्रथम, मरियमपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्वस्तिका कुमारी द्वितीय और बिलाबांग हाईस्कूल की सान्वी ओमर तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगित...