अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तर मध्य क्षेत्र की 44वीं कैरम चयन प्रतियोगिता और 57वीं शतरंज चयन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। शतरंज में मेरठ की तनुजा कंसल और पुरुष वर्ग में दिनेश शर्मा विजेता बने। कैरम पुरुष वर्ग में कानपुर के सगीर अहमद और महिला वर्ग में कानपुर की शिवांगी कनौजिया ने बाजी जीती। विजयी प्रतिभागियों को अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अखिलेश कुमार अमन द्वारा नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर बोलते हुए अमन ने कहा कि जो प्रतिभागी जीत नहीं पाए वह निराश ना हो और अपने प्रयास जारी रखें। भविष्य में उन्हें जीतने के मौके मिलेंगे। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को ऑल इंडिया स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। जोन की टीम ऑल इंडिया टूर...