मुरादाबाद, मई 11 -- शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से मिगलानी सेलीब्रेशन में दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को शेष तीन राउंड खेले गए। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। वहीं दूसरे दिन बालिका वर्ग में अंडर-11 में एसएस चिल्ड्रेन एकेडमी से इनाया आज़म प्रथम, अलिश्बा आज़म द्वितीय व खदीजा परवेज़ तृतीय व निओ डेल्स की सारा दल चतुर्थ स्थान पर रहीं। अंडर-15 में शिर्डी साई पब्लिक स्कूल से उन्नति कौशिक प्रथम, एसएस चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल भूमि यादव द्वितीय, सेंट मैरी सीनियर सेकंड्री स्कूल अद्वैता गौतम तृतीय व गोल्डन गेट स्कूल से मानवी गिरी चतुर्थ स्थान पर रहीं। अंडर-17 में आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल से दीपांकी प्रथम, एसएस चिल्ड्रेन स्कूल से महीन मरयम द्वितीय, आरएसडी स्कूल से चार्वी यादव तृतीय व पीएमएस स्कूल से र...