बोकारो, जून 1 -- जरीडीह बाजार। बेरमो प्रखंड के बेरमो पश्चिमी में शनिवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य आयोजक रमेश रवानी और देवकुमार के साथ सहयोगी मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह और पंचायत समिति सदस्य दीपक गोप ने भी अच्छा खेल किया। राजनीति के दो ध्रुवों को एक जगह खड़ा कर आयोजन के सूत्रधारों ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया। सबसे अच्छी बात यह रही कि बेरमो ही नहीं पूरे झारखंड में शतरंज का परचम लहराने वाले भरत रवानी व धनेश्वर तुरी जैसे दिग्गजों की उपस्थिति से इस आयोजन की गरिमा बढ़ गई। अंत में अंकित सिंह विजय हुए। अतिथियों में श्रमिक नेता सह जिप सदस्य टीनू सिंह व श्रमिक नेता सुबोध सिंह पवार ने मिलकर फीता काटा। इस खेल में 7 वर्ष से 70 वर्ष के खिलाड़ियों लोग भाग लिया रमेश कुमार, अजीत जी, दशरथ राम घांसी, शिव नारायण गो...