प्रयागराज, अगस्त 30 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान शतरंज और वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ ही योग कार्यक्रम भी हुआ। शतरंज में आठ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रो. आशुतोष गुप्ता विजेता रहे। डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं, विश्वविद्यालय के लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में 'क्या खेल व्यक्ति के चरित्र निर्माण में शिक्षा से भी अधिक योगदान करते हैं? विषय पर आयोजित वाद-विवाद में आठ छात्रों ने भाग लिया। प्रथम पक्ष से संजय सिंह प्रथम और अभिलाष कुमार द्वितीय रहे। द्वितीय पक्ष से अजीत प्रथम तथा दिलीप श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. आनंदानंद त्रिपाठी, डॉ. दीपशिखा श्रीवास्तव और ...