कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता युवा कल्याण विभाग की ओर से कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का बुधवार को समापन हुआ। अंतिम दिन वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, जूडो, शतरंज और फुटबाल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले ग्रीनपार्क में खेले गए। शतरंज के सब जूनियर वर्ग में प्रशांत गौतम प्रथम, जूनियर वर्ग में कार्तिक कनौजिया प्रथम और सीनियर वर्ग में शुभेंद्र सिंह तोमर विजेता रहे। वेटलिफ्टिंग के सब जूनियर के 56 किग्रा भारवर्ग में तेजस शर्मा, 71 किग्रा भारवर्ग में वीर चंद विजेता रहे। जूनियर के 60 किग्रा भारवर्ग में अमित कुमार, 65 किग्रा भारवर्ग में वेंकटेश, 79 किग्रा भारवर्ग में हर्षद वर्मा, 88 किग्रा भारवर्ग में ध्रुव विवेकानंद और सीनियर वर्ग में गौरव गुप्ता विजेता रहे। जूडो के सब जूनियर के 48 किग्रा भारवर्ग में आर...