किशनगंज, सितम्बर 8 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पूरबपल्ली निवासी विशाल जैन व संध्या जैन की पुत्री व बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा पलचीन जैन ने शतरंज की दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाई है। उन्हें शतरंज की अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे द्वारा 1422 अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्रदान की गई है। यह जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि चेस क्रॉप्स के प्रशिक्षण से समृद्ध होकर पलचीन ने यह उपलब्धि हाल ही में सिलीगुड़ी में आयोजित प्रथम सिलीगुड़ी एससीजी फिडे रेटेड क्लासिकल अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अर्जित की। इस सफलता पर जिला पदाधिकारी सह संघ के अध्यक्ष विशाल राज ने पलचीन को बधाई देते हुए कहा कि ...