गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- - राष्ट्रीय सब-जूनियर ओपन और राष्ट्रीय सब-जूनियर बालिका शतरंज प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ गाजियाबाद, संवाददाता। एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में सोमवार को 50वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर ओपन और 41वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बालिका शतरंज प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह किया गया। सब जूनियर ओपन बालक वर्ग में गौतम कृष्णा एच पहले, रोशन जौन दूसरे और शेरला प्रथमेश तीसरे स्थान पर रहे। वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में अरशिया दास पहले, प्रतिति बोरडोलोई दूसरे और अक्षया सति तीसरे स्थान पर रहीं। विजेता बने खिलाड़ियों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में पूर्व सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, एके रायजादा, एके वर्मा, अतुल कुमार निगम और आयुष सिंहल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। ड...