पौड़ी, अक्टूबर 13 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में इंडोर गेम प्रतियोगिता के तहत शतरंज एवं पंजा लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के तहत आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गुलाब सिंह ने पहला, दिव्यांशु सिंह नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में संजना पहले, स्नेहा दूसरे स्थान पर रहे। पंजा लड़ाई में पुरुष वर्ग में दीपक सिंह पहले, संदीप सिंह दूसरे, महिला वर्ग में सुनैना पहले, आयशा दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चंद्र सिंह, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विकाश प्रताप सिंह, डॉ. बचन सिंह, डॉ. विक्रम रौतेला आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...