हल्द्वानी, अगस्त 25 -- नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में नैनीताल में आयोजित 12वीं इंटर-स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। नैनीताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और काशीपुर के नामी विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। टीम चैंपियनशिप में क्वीन्स स्कूल हल्द्वानी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल द्वितीय और शेरवुड कॉलेज नैनीताल तृतीय रहे। विभिन्न वर्गों में विजेता इस प्रकार रहे, अंडर-9 लव्यांश मेहरा (आनंद एकेडमी) प्रथम, अंडर-11 सक्षम दर्शन (दिक्षांत इंटरनेशनल) प्रथम, अंडर-13 दिव्यांश (डीपीएस हल्द्वानी) प्रथम, अंडर-15 गर्वित पंत (सिंथिया हल्द्वानी) प्रथम, अंडर-18 ध्रुवांश भट्ट (क्वीन्स हल्द्वानी) प्रथम, बालिका वर्ग में अन्वेष्का वर्मा, लिरिशा भंडारी, तान्या पांडे, प्रियंका पांडे और खुशी कनोजिया ने अपने-...