लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट में शुक्रवार को चेस के मुकाबले खेले गए। जिसमें एफओ इलेवन के धीरज भारद्वाज ने वीसी एकादश को हरा दिया। जबकि कैश इलेवन ने फॉर्मेसी एकादश के डॉ. आकाश वेद को मात दी। इसी तरह रजिस्ट्रार के शिवम गुप्ता ने डीन के कमल पाण्डेय को मात दी। वहीं एफओएपी को बाई मिला। मैचों का संयोजन डॉ. मनोज कुमार ने किया। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह, सहा. कुलसचिव रंजीत सिंह, डॉ. ताबिश अहमद अब्दुल्लाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...