पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के शतरंज सचिव व अंतराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी प्रशिक्षक अमृत साजन को किशनगंज में सम्मानित किया गया। इन्हें किशनगंज जिले के जिला पदाधिकारी विशाल राज ने शतरंज का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्हें बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज खेल प्रतियोगिता अन्डर 14,17,19, आयु वर्ग में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा शतरंज के तकनीकी पदाधिकारी के तौर पर मनोनीत किया गया। यह प्रतियोगिता 16,17,18 नवम्बर को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। तीन दिनों से चल रहे राज्य स्तरीय शतरंज महा मुकाबला के सफल आयोजन के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज ने शतरंज का प्रतीक चिन्ह देकर अमृ...