किशनगंज, जनवरी 16 -- किशनगंज। जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में किशनगंज शहर के कजलामनी स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में, स्कूल के सहयोग व संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा गुरुवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 120 से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी बौद्धिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्रिसेंट स्कूल के निदेशक गुलाम शाहिद एवं प्राचार्य एन. के. डे ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शतरंज विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी खेल है। इसी उद्देश्य से विद्यालय में विगत नौ वर्षों से जिला शतरंज संघ के माध्यम से विद्यार्थियों को शतरंज का विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका सकारात्मक प्रभाव विद्यार्थियों...