मेरठ, अक्टूबर 6 -- शास्त्रीनगर के अंसल कॉलोनी में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने श्रेष्ठता हासिल करने के लिए जमकर दिमागी कसरत की। विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि डा.सोमेंद्र तोमर और अर्जुन अवार्डी अलका तोमर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला शतरंज संघ और केएल निष्ठा चेस अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिता में मेरठ सहित अन्य जिलों के 22 स्कूलों से कुल 110 खिलाड़ियों ने अंडर- 12, अंडर-15 और अंडर-18 आयु वर्ग मे प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि डा.सोमेंद्र तोमर ने कहा वह जिस खेल में निपुणता हासिल करने के लिए अभ्यास कर रहे है, वह भारत और दुनिया के प्राचीन खेलों में से एक है। अर्जुन अवार्डी ओलंपियन रेसलर अलका तोमर ने कहा देश और दुनिया मे...