संभल, सितम्बर 7 -- मेला ग्राउंड के जीके सिल्वरस्टोन पब्लिक स्कूल में शुत्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर व क्वार्टर फाइनल के मुकाबले हुए। शतरंज प्रतियोगिता अब अपने अंतिम दौर में पहुंच रही है और अब सभी मैच कशमकश भरे व लम्बी अवधि तक खिंच रहे हैं। एक ओर दर्शक देर रात तक मुकाबलों को दिलचस्पी के देखते हुए पाए गए। प्रतियोगिता के चौथे दिन प्री क्वार्टर फाइनल व क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। प्री क्वार्टर मुकाबलों में आशीष कठेरिया ने चन्द्रपाल सिंह को,अशवनी शर्मा ने अभय को व दानिश ने प्रातिभा को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट पाया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आशीष कठेरिया ने वैभव को व परमार्थ शर्मा ने पुष्पराज सैनी को लंबे समय तक चले मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। करुणेश शर्...