सिद्धार्थ, सितम्बर 23 -- सिद्धार्थनगर। बेसिक स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज के हाल में किया गया। इसमें पांच ब्लॉकों के जूनियर विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में बालिका वर्ग में शाहीन बानो व बालक वर्ग में विवेक गौतम विजयी घोषित हुए। विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में चार टेबलों पर बालक, बालिका वर्ग में खुनियांव, इटवा, लोटन, शोहरतगढ़ व डुमरियागंज ब्लॉक के बच्चों ने भाग लिया। फाइनल बालिका में शाहीन बानो जूनियर विद्यालय नेतवर ने लोटन की चांदनी को 39-09 से, बालक में विवेक गौतम जूनियर नेतवर ने लौटन के सागर दीप को नजदीकी मुकाबले में पराजित किया। जिला व्यायाम शिक्षक उपेन्द्रनाथ उपाध्याय ने बताया कि यहां पर चार बालक व चार बालिकाओं का चयन किया गया है। अब ये बच्चे 24 सि...