पूर्णिया, जून 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। टारगेट जीएम शतरंज क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिव्य भारती पब्लिक स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता को दो ग्रुपों में विभाजित कर खेला गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल के निदेशक दिव्येंदु सिन्हा, प्राचार्या अदिति सिन्हा तथा टारगेट जीएम शतरंज क्लब के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मुख्य निर्णायक की भूमिका किशनगंज से पहुंचे निरोज खान एवं अमृत साजन ने निभाई। दोनों...