बेगुसराय, जून 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि । बेगूसराय शतरंज अकादमी की ओर से दून पब्लिक स्कूल में चल रहे बिहार राज्य (अंडर-11) शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को चौथे चक्र में प्रतिभागियों ने खूब माथापच्ची की। मैच का उद्घाटन ऑल बिहार शतरंज के संयुक्त सचिव शिव प्रिया भारद्वाज ने किया। दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जीके सिंह के साथ अकादमी कोषाध्यक्ष स्वीटी कुमारी व अकादमी सलाहकार संजीव कुमार उपस्थित रहे। बेगूसराय शतरंज अकादमी के सलाहकार संजीव कुमार ने बताया कि चौथे राउंड की समाप्ति के बाद बालक वर्ग में विष्णु वैभव (बेगूसराय 4) ने शिवम राज (मधुबनी 3) को, दूसरे बोर्ड पर अजिष्णु राज (नवादा-4) ने अद्विवीक (पटना, 3) को, तीसरे बोर्ड पर मानस (पटना, 4) ने सिद्धार्थ शांडिल्य (मुजफ्फपुर, 3) को, चौथे बोर्ड पर शिवोश वरनवा (पश्चिम चम्पारण) ने मे...