किशनगंज, जून 16 -- किशनगंज, संवाददाता। विश्व पर्यावरण पखवाड़ा के अवसर पर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉस अकादमी द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में एक दिवसीय नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 3 साल की बच्ची लावण्या कर्मकार सहित कुल 80 पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस प्रतियोगिता के अपने-अपने विभागों में रेयांश राज सिंह, आस्था कुमारी, धान्वी कर्मकार, रित्विक मजूमदार, दिव्या कर्मकार एवं मुकेश कुमार ने बाजी मारी। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि रवि मंत्री ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव जाति द्वारा प्रकृति के साथ अनपेक्षित छेड़छाड़ के कारण उत्पन्न ग्लोबल वर्मिंग के कारण हम ...