किशनगंज, दिसम्बर 11 -- किशनगंज, संवाददाता। जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में बालू बस्ती, तेघड़िया स्थित एक स्कूल में संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग तथा विद्यालय के सौजन्य से बुधवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतिभागियों को आठ वर्गों में विभाजित कर प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक एवं संघ के संयुक्त सचिव, शतरंज प्रशिक्षक रोहन कुमार के अनुसार विभिन्न वर्गों में पीयूष, मानिक, रचित, फरहान, शहबाज, लक्ष्य, राशि, अयल एवं सुहाना ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं अंश, आयुष, लकी, महसर, अंश कुमार, नाबील,...