गाज़ियाबाद, जून 1 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा के सेक्टर-15 स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में रविवार को नौवीं महारथी ईस्टर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के दस स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। पाँच आयु वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शतरंज के प्रति रुचि बढ़ाने और उनके मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना रहा। प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा चेस एकेडमी ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद शतरंज संघ के सचिव सुरेंद्र चौहान शामिल हुए। प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिता में पाँच राउंड में मुकाबले हुए, जिनमें विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में वियान जय, तनय, उत्कर्ष, एन. तरुण, रियान बिओला, अलेशात गुप्ता, अर्जुन नाहर्स समेत अन्य छात्रों ने जीत हासिल की। इस अव...