चंदौली, नवम्बर 24 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को बालक एवं बालिका वर्ग की अंतर कक्षा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर सरवन कुमार यादव के कुशल निर्देशन में कराया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में गरिमा यादव ने प्रथम, शिखा कुमारी द्वितीय एवं शीतल चौरसिया को तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सिद्धांत द्विवेदी प्रथम, प्रशांत मौर्य द्वितीय और मोहम्मद जैद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता सिन्हा ने विजेता बच्चों को एवं समस्त प्राध्यापक मौजूद रहे। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...