किशनगंज, दिसम्बर 6 -- किशनगंज, संवाददाता। जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चकला स्थित कार्मेल मिशन स्कूल में संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग तथा विद्यालय के सौजन्य से एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक बिन्नी मेरी जेम्स एवं प्राचार्य इनामुल हक ने संयुक्त रूप से किया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतिभागियों को कुल छह वर्गों में विभाजित कर प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। संघ के संयुक्त सचिव तथा शतरंज प्रशिक्षक निरोज खान के अनुसार विभिन्न वर्गों में देवराज, असरार, रुद्रनील, मखदूम अशरफ, निधि शर्मा ...