हाथरस, नवम्बर 16 -- पिछले दिनों सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हाथरस सहोदय कॉम्प्लेक्स शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें 21 स्कूलों ने अपना सहभाग दिया। पूरे परिसर में खिलाड़ियों की गहन एकाग्रता, निर्णायकों की सजगता और दर्शकों के उत्साह ने वातावरण को ज्ञानपूर्ण और ऊर्जावान बना दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुकेश शर्मा और पीटर डिसूजा ने प्यादा चला कर किया। प्रधानाचार्य डॉ गणेश डी पाटिल ने कहा शतरंज का खेल बुद्धि, एकाग्रता, निर्णय क्षमता, समय सूचकता, संयम, विश्लेषणात्मक कौशल, रचनात्मकता और खेल-भावना को विकसित करता है, ऐसे प्रतियोगिता से ही राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों प्रेरणा मिलती है। इस हाथरस सहोदया स्तर की प्रतियोगितामे में हाथरस के 21 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 105 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग ल...