मेरठ, नवम्बर 16 -- जिला शतरंज संघ और बीएनजी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए चीफ आर्बिटर विवेक त्यागी ने बताया 44 स्कूलों से 242 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें 28 इंटरनेशनल रेटिंग होल्डर खिलाड़ी भी हैं। शनिवार को अंडर-9, 12, 15 और 18 आयु वर्ग के चार-चार राउंड खेले गए। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बीएनजी निदेशक अर्जुन, प्रिसिंपल संजीव त्यागी, प्रीति त्यागी और उमेश झिलमिलिया मौजूद रहे। दीक्षा डोगरा, आकाश शर्मा, अंकित, शोभित जैन, ईशिका गर्ग, कशिश वत्स और एकल्वय गोयल शामिल रहे। अंडर-9 में प्रांजल डीएमए, अंडर-12 अर्थव त्यागी दर्शन अकादमी, अगम बीएनजी, अंडर-1 जयेश डीएमए और सिद्धांत केएलआई ने बेहतर प्रदर्शन किया। अंडर-18 में अर्पित तोमर राधा गोविंद स्कूल और ऋतुराज केएल ने बेहतर प्रदर्शन किया। ...