पूर्णिया, फरवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। टारगेट जीएम शतरंज क्लब के द्वारा एकदिवसीय मासिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन खेल भवन सह व्यायामशाला में आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता में 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पांच राउंड का मैच हुआ। जिसमें कमलनाथ दर्शन ने सर्वाधिक पांच में पांच अंक बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। संजीव कुमार पोद्दार ने उन्हें ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मंच संचालन का काम टारगेट जीएम शतरंज क्लब के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन ने किया। मुख्य निर्णायक की भूमिका किशनगंज के निरोज खान ने निभाया। इस मौके पर दर्जनों अभिभावक एवं शतरंज प्रेमी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...