रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को स्वर्गीय भगवती देवी केडिया स्मृति शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुकल्प तिग्गा (कक्षा 8), द्वितीय स्थान नूर आसीफा (कक्षा 7) और तृतीय स्थान यूसुफ (कक्षा 9) ने हासिल किया। स्कूल की निदेशिका डॉ शुंबुल आलम, जेएससीए सदस्य राजीव रंजन, रिलेशंस निदेशक आशुतोष द्विवेदी और गणमान्य उपस्थित रहे। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...