पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन केबी झा कॉलेज कटिहार में 11 और 12 सितंबर को आयोजित किया गया। स्विस सिस्टम पर गेम का आयोजन किया गया था, जिसमें लड़कियों के समूह में पूर्णिया कॉलेज के श्वेता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों में पार्थो सरकार और प्रियांशु कुमार ने क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं ने ट्राफी तथा प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस शतरंज प्रतियोगिता में पूर्णिया कॉलेज की ओर से दल प्रबंधक के रूप में डॉ. सीता कुमारी की भूमिका रही। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ सावित्री सिंह ने छात्र-छात्राओं को आगे की सफलता के लिए हौसला बुलंद करते हुए कहा कि छोटी-छोटी सफलताओं से खुश होकर ...