महाराजगंज, जुलाई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला शतरंज स्पोर्ट्स संघ के तत्वावधान में विश्व शतरंज दिवस के अवसर पर 20 जुलाई को स्थानीय सेंट जोसेफ स्कूल में ओपन श्रेणियों में एक दिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 8.00 बजे से किया जाएगा l सचिव-सेंट जोसेफ स्कूल के डायरेक्टर सीजे थॉमस ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी सेंट जोसेफ स्कूल में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं l प्रतियोगिता पांच राउंड में खेली जाएगा और प्रत्येक श्रेणी के विजेता, उपविजेता और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...