भागलपुर, अक्टूबर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड परिसर में आयोजित भागलपुर मंडलीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता (अंडर-19) बालिका वर्ग में एनटीपीसी कहलगांव की मून कुमारी अपराजित रहते हुए चैंपियन बनी। शतरंज प्रतियोगिता (अंडर-14) बालक वर्ग में माउंट असिसि स्कूल के प्रियांशु ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं डीएवी स्कूल भागलपुर के ओमप्रीत ने द्वितीय, सेंट जोसेफ बांका के तेजस्वी ने तृतीय व सेंट जोसेफ बांका के ही दिव्यांश ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। बालक वर्ग (अंडर-17) में माउंट असिसि स्कूल के डिब्रू घोष ने प्रथम, सेंट जोसेफ स्कूल बांका के सचिन कुमार ने द्वितीय, आरएमके बांका के सुमित कुमार ने तृतीय व क्राइस्ट चर्च डायलिसिस के सुधाकांतो दास ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। बालक वर्ग (अंडर-19) में एनटीपीसी कहलगांव के डीएवी कुमार विजेता बन...