आगरा, नवम्बर 15 -- बाह स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ साइंस में शनिवार को दो दिवसीय लंबरदार गयाप्रसाद मेमोरियल अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेरठ के सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट डॉ.वीरेश राज शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व शतरंज की बिसात पर चाल चलकर किया। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव डॉ.मनीष कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में 12 राज्यों और कुछ विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 269 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों को कुल 1.60 लाख रुपये की इनामी राशि पुरस्कार में प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...