चाईबासा, नवम्बर 9 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित रुंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन दो चक्र का खेल खेला गया। सातवें राउंड के अहम मुकाबले में दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय मास्टर आर्यन वार्ष्णेय ने आंध्र प्रदेश के लक्ष्मी चरण नायडू को काले मोहरों से खेल कर परास्त किया। वहीं दूसरे नंबर बोर्ड पर बंगाल के इंटरनेशनल मास्टर शुभयान कुंडू एवं बंगाल के अनुराग जायसवाल एवं तीसरे नंबर बोर्ड पर बिहार के कुमार गौरव एवं बिहार के कृष्ण कुमार के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। चौथे नंबर बोर्ड पर बंगाल के रूपम मुखर्जी ने झारखंड के रोहन विजय शांडिल्य को परास्त किया, पांचवें नंबर बोर्ड पर उड़ीसा के स्वास्तिक शुभम पटनायक ने उत्तर प्रदेश के दीक्षांत कुमार को अहम मुकाबले में हराया। आठवें राउंड...