आरा, जनवरी 21 -- -आरा के जगजीवन कॉलेज में अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज आरा, निज प्रतिनिधि। शहर के जगजीवन कॉलेज के माता इंद्राणी देवी सभागार में बुधवार को अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ। उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने शतरंज की चाल चल कर किया। इसके बाद उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य प्रो आभा सिंह ने की और मंच संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश कुमार ने किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो ओम प्रकाश राय उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रो आभा सिंह की ओर से कुलपति का स्वागत पेंटिंग और पौधा देकर किया गया। वहीं आयोजन सचिव डॉ असलम परवेज की ओर से अंगवस्त्र भेंट किया गया। मौके पर प्रोन्नत ...