सासाराम, फरवरी 3 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार देर शाम तृतीय रोहतास जिला ओपन शतरंज प्रतियोगिता का खेल भवन में समापन हुआ। सीनियर व जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। सीनियर वर्ग में डीएवी कटार के शुभम का जलवा रहा। वहीं जूनियर वर्ग में जियोन मिशन स्कूल शिवसागर के अमन मौर्या ने परचम लहराया। जूनियर वर्ग में 13 वर्ष से कम आयु के 38 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं सीनियर वर्ग में 36 खिलाड़ियों ने शतरंज की बिसात पर अपना दम-खम दिखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...