लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट प्रतियोगिता में जयपुरिया की टीम ने बाजी मार ली। प्रतियोगिता का समापन कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शुक्रवार को पांच टीमों के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें जयपुरिया लखीमपुर प्रथम स्थान पर रहा। खिलाड़ी थे शुभ पुरी, वरदान गुप्ता और रुद्राक्ष। विजेताओं को 5000 रुपये और ट्राफी प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर लखीमपुर का चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय रहा। दिव्यांश, अभिनव तथा दिग्वरन दीक्षित विजेता रहे। विजेता को 3000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। तृतीय स्थान पर गोला का उमा देवी विद्यालय के प्रथम, अक्षत व अभिषेक पटेल रहे। विजेताओं को 2000 रुपये की धनराशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। एबव 35 में शादाब खान प्रथम स्थान पर तथा त्रिवेणी बाजपेई द्वितीय स्थान पर रहे। दो...