हमीरपुर, दिसम्बर 30 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे में आमना वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें युवराज सोनी ने सभी मुकाबले जीतते हुए विजेता बने जबकि दूसरे स्थान पर राजेश सोनी रहे। इस प्रतियोगिता में बालक से बुजुर्ग खिलाड़ियों तक ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 12 से 75 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। सीमित सीटों के कारण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर केवल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन स्विस सिस्टम प्रारूप में किया गया। जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी ने प्रारंभिक रैंकिंग के आधार पर चार राउंड खेले। टूर्नामेंट के दौरान मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। 19 वर्षीय युवराज सोनी ने सभी मुकाबले जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजेश सोनी ने द्वितीय स्थान, जबकि महमूद रज़ा ने तृतीय स्थान हासिल किया। शीर्ष तीन...