खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि क्वींस गेमबीट चेस अकादमी पटना के तत्वावधान में तीसरा ओपन रेपीड शतरंज प्रतियोगिता गोला रोड स्थित होटल डियामेंट इन पटना में 21 और 22 जून को आयोजित किया गया है। उसमें मानसी खगड़िया के अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी माधव कुमार यशवंत भी भाग लेने के लिए शुक्रवार को पटना रवाना हुए। ज्ञात हो कि माधव कुमार यशवंत खगड़िया में एक अच्छे शतरंज खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं। माधव ने कई मौके पर जिला और बाहर में शानदार प्रदर्शन किया है। वे कई बार प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। साला 2023 में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की और से माधव को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था। उक्त बातों की जानकारी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव ने शुक्रवार को दी। प्रतियोगिता में सफलता प्...