लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ, संवाददाता राज कुमार अकादमी में यूपी 32 नाइट्स लखनऊ शतरंज क्लब की ओर से आयोजित द बिग चेस कैंप में 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चेसबेस इंडिया और टीच चेस के सहयोग से हुए कैंप में पांच साल के बच्चों से लेकर 62 वर्षीय दादा-दादी तक ने अंतर-पीढ़ी सीखने का माहौल बनाया। चेसबेस इंडिया के सीईओ व अंतरराष्ट्रीय मास्टर सागर शाह ने कैंप में ऑनलाइन जुड़कर वर्चुअली संबोधित किया। अक्षय नाटू, वेदांत माथुर, शिवांग शर्मा, पुनीत पाठक, आर्यन पांडे और सुनील रमानी की कोर टीम ने कैंप का आयोजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...